21 साल का हुआ झारखंड विधानसभा, रामचंद्र चंद्रवंशी को मिला उत्कृष्ट विधायक का सम्मान

टीकाकरण में अव्वल जिले और शिक्षकों को भी मिला अवार्ड

रांची : झारखंड विधानसभा की 21वीं वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. इस अवसर पर विधानसभा परिसर में ही सम्मान समारोह आयोजित की गयी. समारोह में उत्कृष्ट विधायक और कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं शिक्षकों और शहीद के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. मुख्यम अतिथि राज्यपाल रमेश बैस ने समारोह का उद्घाटन किया.

इस दौरान विशेष अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. झारखंड विधानसभा के 21 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को समारोह में उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड राज्य 21 वर्ष को पूरा कर लिया है. यह वह उम्र होता है जिसमें व्यक्ति अपने कंधे पर राज्य और परिवार के बोझ को उठाता है. झारखंड राज्य के गठन के लिए चलने वाले आंदोलन देश में सबसे लंबे समय तक शांतिपूर्ण आंदोलन चला था. कोविड के समय में युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किये गए, जिसमें देश और विदेशों में इनका नाम हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी चयनित कर्मियों को बधाई देता हूं. सदन को पेपर लेस बनाने के लिए काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. झारखंड विधानसभा का अपना यूट्यूब चैनल हो गया है, अब विधानसभा के सभी कार्यों को दिखाया जा रहा है.

कार्यक्रम में बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को भगवान बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया. सम्मान मिलने के बाद विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंच से घोषण करते हुए कहा कि शहीद हुए जवानों के बच्चों के पढ़ाई का खर्च मैं उठाउंगा. विधानसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी ने जो आज शहीदों के बच्चों को लेकर जो घोषणा किया इससे ये साबित होता है कि सच में आप उत्कृष्ट विधायक के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास हर विधायकों का लक्ष्य होता है. राज्य की जनता के कल्याण के लिए हमलोगों ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम की शुरुआत की. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा हे जिससे जरूरतमंदो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

झारखंड विधानसभा : राज्य में बढ़ा ब्राउन शुगर का कारोबार- ढुल्लू महतो

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img