Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प विवाद को लेकर आदिवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद का आह्वान किया है। बंद का सबसे अधिक असर राज्य के ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है, जहां दुकानों और बाजारों में सन्नाटा पसरा है। वहीं राजधानी रांची सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में बंद का प्रभाव अपेक्षाकृत कमजोर दिख रहा है, दैनिक जनजीवन लगभग सामान्य बना हुआ है।
Jharkhand Band : भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
सुरक्षा की दृष्टि से सिरमटोली चौक के पास बैरिकेडिंग की गई है, जबकि अल्बर्ट एक्का चौक समेत कई प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी है।
आदिवासी संगठनों का आरोप है कि सिरमटोली फ्लाईओवर की रैम्प योजना आदिवासी हितों की अनदेखी करती है और इससे उनके पारंपरिक मार्ग व सांस्कृतिक स्थलों को नुकसान पहुंचेगा। संगठन फ्लाईओवर के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
Highlights