Ranchi : राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार का उत्तर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य बड़े होंगे, अधिक होंगे तो अधिक बातें रखे जाएंगे, लेकिन हमारे विपक्ष के लोग अपने आचरण के अनुरूप सत्ता पक्ष का कटाक्ष और निंदा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हाय रे बालू! सोना खरीदना आसान है पर बालू मुश्किल, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने…
Jharkhand Budget Session-2025 : वरिष्ठ नेता को सरकार का एक भी काम पसंद नहीं आया
सीएम ने सीपी सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे एक वरिष्ठ सहयोगी को सरकार का एक भी काम पसंद नहीं आ रहा है। चाहे वो सामाजिक विकास की बात हो या कोई और योजना। विपक्ष के साथियों ने जिस तरह से इस राज्य को कीचड़ में धकेला था उससे निकलते-निकालते हमारे पसीने छूट रहे हैं। आज राज्य की जनता का भरोसा हमारे साथ है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग से लाखों रुपए से भरे बैग की छिनतई…
आदिवासी और भोले-भाले लोगों के सामने ये लोग पर्दा खड़ा करते हैं-सीएम
ये विपक्ष के साथी इतने वाचाल है जो यहां के आदिवासी और भोले-भाले लोगों के सामने ऐसा पर्दा खड़ा करते हैं कि उसके पीछे का घाल मेल नजर नहीं आता है। आज हमारी कोई ऐसी योजना नहीं है जो समाज को जात धर्म में बांटती है। हां ये जरूर है कि जो बच्चे कमजोर होते है, उस पर मां बाप बहुत ध्यान देते हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking : जेपीएससी अध्यक्ष का हो गया ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी…
मरीजों को एंबुलेंस से सीधे रेफर न करने ओर पासिंग-पासिंग खेलने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा ऐसा कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। अगर कोई आदेश जारी किया गया होगा तो वैसे अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाती है। मैं आश्वस्त होकर कहना चाहूंगा कि आने वाले पांच सालों में रिम्स नए स्वरूप में नजर आएगा।
मदन सिंह की रिपोर्ट–
Highlights




































