Highlights
Ranchi : विधानसभा में आज बजट सेशन के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार का उत्तर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के पांच साल के षड्यंत के बाद भी हमारी सरकार ने राज्यहित में इतना सारा काम किया। उसी का नतीजा है कि वो इस बार भी उसी साइड बैठे हैं और दो चार पत्ते भी इनके झर गए।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget Session-2025 : सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक सीपी सिंह के तीखे सवालों पर दिया ये करारी जवाब…
Jharkhand Budget Session-2025 : मंईयां योजना देशभर में मॉडल बन चुका है
हम पहले जितने मजबूत थे उससे और मजबूत हो गए। अभी तो शुरुआत है ये तो पहला ओवर है, हर बॉल पर छक्के लगेंगे। हमलोग बोलने पर विश्वास नहीं करते काम पर विश्वास करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि मंईयां योजना को लेकर विपक्ष तरह-तरह के आरोप लगाते रहे हैं लेकिन देश में आज ये योजना मॉडल बन चुका है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : फिल्मी स्टाइल में बुजुर्ग से लाखों रुपए से भरे बैग की छिनतई…
आगे सीएम ने साफ लफ्जों में कहा कि असम में भी आने वाले समय में सुपरा साफ होगा। केंद्र सरकार सभी के माता पिता के सामान है। सबसे ज्यादा सवाल उनसे पूछिए। केंद्र सरकार ने हमें सिर्फ 6oo करोड़ रुपए दिया है। इसके साथ ही Pm आवास रोक दिया है, अब हम सरकार कैसे चलाए।
खेल विभाग के बजट का 30 प्रतिशत गुजरात को देती है केन्द्र सरकार
सीएम ने कहा कि खिलाड़ी यहां इतने मेडल लाते हैं लेकिन केंद्र सरकार के खेल विभाग के बजट का 30 प्रतिशत गुजरात को देते हैं जहां एक भी मेडल नहीं लाते हैं। इनको पता है आने वाले दिनों में इनका क्या हश्र होने वाला है। कल हम राज्यसभा सांसद को देखने अस्पताल पहुंचे देखने तो मास्क पहने तो रयूमर उड़ा कि मुख्यमंत्री को लंग्स में प्रोब्लम हो गया, कैंसर हो गया है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हाय रे बालू! सोना खरीदना आसान है पर बालू मुश्किल, पक्ष-विपक्ष आमने-सामने…
सरकार अभी काम नहीं करेगा दो साल बाद काम करेगा ये कौन उड़ाता है ये बड़ा सवाल है। मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली में तो विपक्ष के इनलोगों ने निकाला लेकिन यहां तो ये लोग खुद निकल गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा पैसे की दिक्कत है लेकिन दृढ़ इच्छा से आगे बढ़ेंगे।
मदन सिंह की रिपोर्ट–