Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Jharkhand Bugdet Session : सदन में विधायक प्रदीप यादव ने उठाई जातिगत जनगणना की मांग, मंत्री ने कहा जल्द होगी गणना…

Jharkhand Bugdet Session 

Ranchi : आज सदन की कार्यवाही के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने जातिगत जनगणना करने की मांग उठाई। सदन में उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जनगणना करने से इनकार किया है हाथ खींच लिया है। लेकिन 17 फरवरी 2024 को झारखंड सरकार ने कैबिनेट से यह निर्णय लिया कि हम यहां जनगणना कराना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- Sahibganj में 5 आदिम जनजाति के बच्चो की रहस्यमयी तरीके से मौत, दहशत के साये में… 

Jharkhand Bugdet Session : समाज का क्सरे है जातिगत जनगणना-विधायक प्रदीप यादव

कैबिनेट से दिए गए निर्णय के बाद 1 साल से ज्यादा समय गुजर गए हैं। तेलंगाना ने बाद में फैसला लिया और जातीय जनगणना करा लिया। जातीय गणना सिर्फ जनगणना नहीं है बल्कि समाज का एक्सरे है कि आखिर समाज का कौन सा व्यक्ति किस पायदान पर है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : उफ्फ कब रुकेगी ये बारिश, इस दिन से मौसम साफ होने के आसार… 

इस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने जवाब देते हुए कहा कि सरकार इसीलिए स्वीकार करती है क्योंकि हमने फरवरी 2024 में ही फैसला लिया है। कार्मिक को ज़िम्मा सौंपा है, कार्मिक ने डिटेल्स निकाला है। हम assure करते हैं कि जल्द जनगणना होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में Robin Minz के पदार्पण पर CM Hemant Soren ने दी शुभकामनाएं… 

इस पर विधायक प्रदीप यादव ने सवाल करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर आपकी क्या तैयारी है। क्या एजेंसी करेगी कौन करेगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi : ईद और रामनवमी पर माहौल खराब किया तो खैर नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश…

Jharkhand Bugdet Session : अगले वित्तीय वर्ष में होगा जातीय सर्वेक्षण-मंत्री दीपक बिरुआ

मंत्री ने कहा कि सरकार गंभीर है, प्रक्रियाधीन है। कुछ एजेंसियों से बात हुई है। अगले वित्तीय वर्ष को इस विषय में हम आगे लेकर बढ़ते हैं। अगले वित्तीय वर्ष में जातीय सर्वेक्षण करने की कोशिश रहेगी।

ये भी पढ़ें- Palamu Mafia : माफिया राज! छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, 5 जख्मी… 

इसपर खिजरी विधायक राजेश ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में कब होगा ये भी स्पष्ट हो जाये। क्योंकि धान रोपनी कटनी सब होते है और लोग बाहर निकलते हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि हर बिंदुओं को देखते हुए जातिगत जनगणना कराया जाएगा।

मदन सिंह की रिपोर्ट–

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe