Jharkhand Cash Kand – मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के पास से मिले करोड़ों रुपए के पहाड़ मिलने के बाद राज्य की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इन सब के बीच हजारीबाग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल बड़ा बयान सामने आया है।
झारखंड में लूट मचा रखा है
उन्होंने कहा कि पीएस के नौकर के यहां से यदि इतना पैसा मिला है तो पीए और मंत्री के पास कितना पैसा हैगा। इतना कैश रखने का क्या मतलब है। यहां के मंत्री के यहां से पैसा नहीं निकलता है उनके सहायक के यहां से निकलता है पैसा। इन लोगों ने झारखंड में लूट मचा रखा है।
आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला करते हुए कहा कि जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी के सरकार ने यहां के लोगों के संसाधनों को लूट के अपने घर को भरा है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी हममे ऊर्जा भरने का काम करते हैं। वे यहां के माहौल को टर्न और ट्विस्ट करने का काम करते हैं।