Jharkhand Cash Scandal : मंत्री आलमगीर आलम का बड़ा बयान, कहा….

Jharkhand Cash Scandal

Jharkhand Cash Scandal :- मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के यहां ईडी को मिले करोड़ों के कैश कांड के बाद झारखंड की राजनीति के गलियारों में भूचाल आ गई है। इन सब खबरों के बीच मंत्री आलमगीर आलम का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि जिस पीएस के यहां ईडी का छापा पड़ा है वह इससे पहले दो-दो मंत्रियों के यहां पीएस रह चुका है।उसके बाद ही वह मेरे यहां पीएस रहा है। वो एक सरकारी मुलाजिम है। आगे उन्होंने कहा कि टीवी में आप लोग जो देख रहे हैं वहीं हम भी देख रहे हैं। ईडी की जांच के बाद ही सब साफ हो पाएगा।

ये भी पढ़ें-Money Laundering के दम पर इंडिया गठबंधन चुनाव जीतना चाहती है-अमर बाउरी 

पीएस से नाम जोड़े जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि वह एक सरकारी मुलाजिम है। मेरे यहा से पहले वह दो-दो मंत्रियों के यहां पीएस रह चुका है। वैसे भी हमलोग उनको अनुभवी देखकर ही काम पर रखते हैं। अब जबतक ईडी की कार्रवाई के बाद निष्कर्ष नहीं निकलता है तबतक कुछ भी टिप्पनी करना गलत होगा।

रांची में ED की ताबड़तोड़ रेड, मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर मिले करोड़ों रुपए….

Jharkhand Cash ScandalJharkhand Cash Scandal
Share with family and friends: