सिंहभूम : झारखंड में आज से लोकसभा के चुनाव शुरु हुए. झारखंड में आज 4 लोकसभा सीटों लोगहरदगा, पलामू, Singhbum LokSabha और खूंटी के लिए मतदान हो रहे हैं. इसी बीच सीएम चंपाई सोरेन ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपना वोट डाला. सीएम ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि सब मतदान करें, सब मतदान करने के लिए आगे बढ़े.
Singhbum LokSabha : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने डाला वोट-
बता दें मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन अपने गांव जिलिंगोड़ा गम्हरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोट किया साथ मे उनकी पत्नी मानकों सोरेन ने भी वोट किया. वही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वोट लोकतंत्र का पर्व है और वोट सभी को करना जरूरी है इससे देश और राज्य सरकार जो होता है वह अपने हक से चुन सकते है और इस बार है जो है कि झारखंड में 14 लोकसभा सीटों का मतदान होगा वह ऐतिहासिक होगा और इंडिया गठबंधन के हित में होगा.
Jharkhand LokSabha Election 2024: 4 सीटों पर हो रहा मतदान