देवघर त्रिकुट हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों को सौंपा गया 25-25 लाख रुपये का चेक
Deoghar-देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसे का शिकार हुए तीन मृतक के परिजनों को आज 25-25 लाख की मुआवजा राशि का भुगतान किया गया. झारखण्ड सरकार के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन और कृषि व पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने हाथों से परिजनों को चेक सौंपा.
यह चेक दामोदर त्रिकुट रोपवे कंपनी के द्वारा मुआवजा के रूप में उपलब्ध करवाया गया. झारखण्ड सरकार के निर्देश पर पर्यटन मंत्री व कृषि मंत्री ने देवघर समाहरणालय में मृतक के परिजनों को चेक सौंपा. इसके साथ ही देवीपुर प्रखंड में वर्ष 2020 में सेप्टी टंकी से गैस रिसाव के कारण मृतक 6 परिवारों को भी 4-4 लाख का चेक सौंपा गया.