3 जुलाई को हुई थी परीक्षा
रांची : JSSC-JE की परीक्षा रद्द हो गई है. जिसकी अधिसूचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी कर दी है.
वहीं जेएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दी गई है.
आयोग ने प्रश्नपत्र लीक होने के बाद रद्द करने का फैसला लिया है.

बता दें कि जेएसएससी जेई की परीक्षा 3 जुलाई को हुई थी.
परीक्षा शुरू होने के कई घंटे पहले ही प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था.
इस संबंध में मिथिलेश कुमार महतो व गोपाल प्रसाद महतो ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
मामले से जुड़े अभियुक्त रंजीत मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्रश्नपत्र लीक करने में प्रयुक्त तीन मोबाइल बरामद
रंजीत मूल रूप से गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसके पास से प्रश्नपत्र लीक करने में प्रयुक्त तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं. आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मालूम हो कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या – 06/2021 और 02/2022 के आलोक में कनीय अभियंता नियुक्ति परीक्षा तीन जुलाई को आयोजित की गयी थी.
मिथिलेश कुमार की शिकायत पर मामला हुआ था दर्ज
इस मामले में धनबाद के महुदा निवासी मिथिलेश कुमार महतो के लिखित आवेदन के आधार पर 14 जुलाई को मामला (नामकुम थाना कांड संख्या- 227/22 ) दर्ज किया गया था. डीएसपी हेडक्वार्टर 1 नीरज कुमार को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था.
सोशल मीडिया में शिकायत की गई थी
एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया में बीते दिन इसको लेकर शिकायत की थी. अभ्यर्थी ने सीएम हेमंत सोरेन, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी, निशिकांत दुबे, निर्दलीय विधायक सरयू राय से मदद की गुहार लगायी थी. अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया में लिखा था – ‘मदद करें सर’ JSSC जूनियर इंजीनियर की परीक्षा को रद्द किया जाये. हमलोगों की मेहनत का फल कोई और ले जाने की कोशिश कर रहा है. जानकारी मिल रही है कि नाराज अभ्यर्थी पेपर लीक धांधली की फॉरेंसिक जांच की मांग की. वहीं, इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी इसकी जांच की मांग की थी.
Read more
JSSC CGL की परीक्षा स्थगित, 21 अगस्त को होनी थी परीक्षा
Highlights















