Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

अररिया पेट्रोल पम्प लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा , लूटी गई 50 हजार,दो पिस्टल,बाइक,50 हजार जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

अररिया पेट्रोल पम्प लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा , लूटी गई 50 हजार,दो पिस्टल,पांच कारतूस,बाइक,50 हजार जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार अररिया के जोकीहाट स्थित नाज फ्यूल सेंटर पेट्रोल पम्प में रविवार को नोजल मैन से हुए लूटकांड का पुलिस ने दो घंटे के भीतर खुलासा कर लिया । पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को दो पिस्टल , पांच कारतूस , लूटी गई पचास हजार रूपये , घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक , 50 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया । तेल लेने के बाद नोजल मैन से लूटी रकम  एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू – तेजस्वी को बड़ा झटका  ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू - तेजस्वी को बड़ा झटका  ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में रची गई घोटाले की साजिश  पटना / दिल्ली :  Land For Job Case मामले में लालू - तेजस्वी को बड़ा झटका । कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी मे इस घोटाले की साजिश रची गई । कोर्ट ने कहा कि इस मामले मे आरोपी व्यापक साजिश मे शामिल थे । इससे लालू यादव के परिवार को फायदा मिला ।Land For Job Case : IRCTC से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने लालू...

Jharkhand jail reform: झारखंड की जेलों में बंद कैदियों के लिए नकद लेनदेन पर लगेगी रोक, जानिए क्यों…

Ranchi: झारखंड की जेलों में अब कैदियों को नकद पैसे के लेनदेन की सुविधा नहीं मिलेगी। झारखंड सरकार ने जेलों में ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इस पहल का उद्देश्य है कि कैदियों तक पैसा पहुंचाने में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाया जा सके। जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बताया कि अब कैदियों के लिए ऑनलाइन कैश ट्रांसफर सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसके लिए पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली गई है। कैदियों के नाम पर बनेगा ऑनलाइन खाता : जेल आईजी ने बताया कि हर कैदी का एक अलग ऑनलाइन खाता (Account)...

झारखंड शराब घोटाला: ACB ने छत्तीसगढ़ के दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार, अब तक 10 गिरफ्तारियां

रांची: राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में ACB ने छत्तीसगढ़ की शराब आपूर्ति कंपनी श्री ओम साईं बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के दो निदेशकों – अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को रांची बुलाए गए दोनों कारोबारियों से घंटों पूछताछ के बाद देर शाम एसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। आज यानी मंगलवार को दोनों को रांची स्थित ACB की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

इन गिरफ्तारियों के साथ अब तक इस घोटाले में कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झारखंड उत्पाद विभाग के कई पूर्व अधिकारी और निजी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं, जिनमें पूर्व प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, पूर्व महाप्रबंधक (वित्त) सुधीर कुमार दास, अभियंता सुधीर कुमार, मार्श प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह, पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश, प्रिज्म होलोग्राफी के निदेशक विधु गुप्ता और छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया शामिल हैं।

प्लेसमेंट एजेंसियों और नीति में गड़बड़ी की भूमिका

झारखंड में वर्ष 2022 में लागू नई शराब नीति के तहत प्लेसमेंट एजेंसियों की संलिप्तता भी ACB के रडार पर है। जांच में यह बात सामने आई है कि कई एजेंसियों को फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर काम सौंपा गया था, जिससे सरकारी राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचा।

वहीं, छत्तीसगढ़ की शराब आपूर्ति प्रणाली को झारखंड में बिना पर्याप्त निगरानी के अपनाया गया, जिससे घोटाले को बढ़ावा मिला। प्रिज्म होलोग्राफी कंपनी द्वारा होलोग्राम आपूर्ति में भी अनियमितताएं पाई गई हैं, जहां लगभग ₹68 करोड़ की आपूर्ति 35 पैसे प्रति होलोग्राम के दर से की गई।

जांच का दायरा बढ़ा, कई फरार आरोपी ACB के रडार पर

सूत्रों के अनुसार अब तक ACB ने सात से आठ और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवा लिया है। इनमें से कुछ आरोपी फरार हैं और ACB उनकी तलाश में सक्रिय है।

इसी बीच एकमात्र राहत नेक्सीजन ऑटोमोबाइल्स के संचालक विनय कुमार सिंह को मिली है, जिन्हें अग्रिम जमानत प्रदान की गई है। यह बताया जा रहा है कि वे निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे के करीबी माने जाते हैं।

घोटाले का आकार बढ़ सकता है ₹200 करोड़ तक

प्रारंभिक जांच में शराब घोटाले का आंकड़ा ₹38 करोड़ आंका गया था, लेकिन जैसे-जैसे जांच गहराई में जा रही है, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि घोटाले की कुल राशि ₹200 करोड़ तक पहुंच सकती है। इसमें थोक और खुदरा शराब कारोबार से लेकर होलोग्राम आपूर्ति और सुरक्षा एजेंसियों तक की संदिग्ध भूमिका की जांच जारी है।

ACB की छवि में बड़ा बदलाव

इस कार्रवाई के साथ ACB ने अपनी कार्यशैली पर उठते सवालों को काफी हद तक शांत कर दिया है। लंबे समय से ACB की छवि महज छोटे रिश्वत मामलों की जांच एजेंसी के रूप में बनती जा रही थी, लेकिन इस व्यापक और संगठित घोटाले को उजागर कर ACB ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, झारखंड और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के उत्पाद विभागों, निजी कंपनियों और प्लेसमेंट एजेंसियों के बीच की कड़ी खुलती जा रही है। आने वाले दिनों में इस घोटाले में और भी बड़े नामों के सामने आने की संभावना है।

Related Posts

Jharkhand jail reform: झारखंड की जेलों में बंद कैदियों के लिए...

Ranchi: झारखंड की जेलों में अब कैदियों को नकद पैसे के लेनदेन की सुविधा नहीं मिलेगी। झारखंड सरकार ने जेलों में ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम...

रांची के तुपुदाना में पुलिस और संगठित आपराधिक गिरोह के बीच...

Ranchi: राजधानी के तुपुदाना इलाके में देर रात पुलिस और एक संगठित आपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक अपराधी गोली लगने...

डॉक्टर से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी: गैंगस्टर प्रिंस खान के...

Ranchi: राजधानी में एक डॉक्टर को दुबई से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel