झारखंड पुलिस ने एसबीआई के साथ किया एमओयू

रांचीः झारखंड पुलिस को दुर्घटना बीमा और स्वास्थ्य बीमा मिलने में कई तरह की अड़चन आती थी. लेकिन झारखंड पुलिस ने आज पुलिस मुख्यालय में एसबीआई के साथ एमओयू कर इस मुश्किल प्रक्रिया को सरल बना दिया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय में एसबीआई के उच्च अधिकारियों के साथ डीजीपी ने बैठक की और इस बैठक में एसबीआई में चल रहे कई नियमों में बदलाव किया गया है. व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु पर 50 लाख, पूर्ण विकलांगता पर 50 लाख, वायुयान दुर्घटना पर 1 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. बीमा से जुड़ी जल्द ही सभी पुलिसकर्मियों को एसबीआई की ओर से गोल्डेन स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा. यह कार्ड देश के हर राज्य में मान्य होगा.

Share with family and friends: