Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Jharkhand Politics : आदिवासी-मूलवासियों से उनका हक छीनकर घुसपैठियों को दे देगी कांग्रेस-प्रतुल शाहदेव

Jharkhand Politics

Ranchi : प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। प्रतुल ने मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि झारखंड में घुसपैठ नहीं है और इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। संथालपरगना में 1951 से 2011 के बीच की जनगणना में आदिवासियों की आबादी 16% घट गई और मुसलमान की आबादी 14% बढ़ गई।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन और कितना गिरोगे, निशिकांत का बड़ा आरोप… 

Jharkhand Politics : हेमंत ने पत्नी और साली को भी लैंड लीज दे दिया

इस काल खंड में 85% समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो फिर घुसपैठ हुआ कैसे। अब तो कांग्रेस के प्रभारी गुलाम मीर भी कह रहे हैं कि वह घुसपैठियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। आदिवासी मूलवासियों से हक छीनकर घुसपैठियों को देने की बात कर रही है कांग्रेस।

ये भी पढ़ें- Love Affairs : दूसरी महिला से था अवैध संबंध, पत्नी को फांसी पर लटकाकर मार डाला और… 

वहीं आगे हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि कौन कहता है हेमंत सरकार कोरोना में काम नहीं कर रही थी। मुख्यमंत्री जी ने इसी कोरोना काल में खुद माइनिंग लीज ले लिया। अपनी पत्नी और साली को भी लैंड लीज दिला दिया। भाई और विधायक प्रतिनिधि की पत्नी को भी माइनिंग लीज दे दिया। कोरोना काल में ही मुख्यमंत्री की गाड़ियां बदलती रही। बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज तो ऑडी।

रांची से मदन सिंह की रिपोर्ट—

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe