Ranchi-चोर मचाए शोर, पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि पूजा सिंघल यदि दोषी हैं तो कार्रवाई तो होनी निश्चित है, जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है, होनी चाहिए. लेकिन इस मामले में भाजपा शोर क्यों मचा रही है. यह तो चोर मचाए शोर वाली स्थिति है. 20 बरसों तक भाजपा ने झारखंड में राज्य किया है, भाजपा को अपने पूरे कार्यकाल की जांच की मांग करनी चाहिए. भाजपा पहले अधिकारियों से गलत करवाती है, उसके बाद उसे क्लीन चिट देती है. यह घोटाला हमारे कार्यकाल में तो नहीं हुआ है.
कुर्सी जाने के बाद भाजपा को आती है भ्रष्ट्राचार की याद
लेकिन भ्रष्ट्राचार की बात तब याद आती है ,जब इनकी कुर्सी चली जाती है, जब तक कुर्सी में थे, तब कुछ दिखलाई नहीं पड़ता था. अब ये अपने गड़े मुर्दे उखाड़ने में लगे हैं. यदि यही कार्रवाई पहले हो जाती तब राज्य को यह दुर्दशा देखनी नहीं पड़ती. भाजपा को आईना उनके कार्यकाल के घोटाले दिखा रहे हैं. ढाई बरसों के अपने कार्यकाल में हमने कोरोना मैनेजमेंट से ले कर राज्य के संसाधनों को बढ़ाया, शिक्षा से लेकर ग्रामीण विकास ,रोजगार के स्तर पर कार्य किया. पूजा सिंघल के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी-अभी तो गिरफ्तारी हुई है, मामले को देखा जा रहा है.
KOLHAN UNIVERSITY: हैंड बॉल प्रतियोगिता में को ऑपरेटिव कॉलेज विजयी