Ranchi- लिटिल विंग्स स्कूल, बूटी मोड़ में दो दिवसीय समर मेरिमेंट का आगाज हुआ. चीफ गेस्ट आशिष सत्यव्रत साहू (सदस्य, फैशन ऑफ इंडिया) और तानिया सिन्हा (मिस ग्लोब इण्टरनेशनल इंडिया) को विद्यालय निदेशक रमेन्द्र कुमार और प्राचार्या नीता सिंह ने अतिथियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ड्रेस कॉम्पीटीशन और फैशन शो के जज भी थे. मुख्य अतिथि आशिष सत्यव्रत साहू ने फैंसी ड्रेस कॉम्पीटीसन में प्रथम, द्वितिय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया.

फैशन शो में विंग्स स्कूल अभी, मिस्टर रनर लिटिल विंग्स स्कूल प्रज्ञान प्रखर, मिस विंग्स स्कूल बबली मिस रनर लिटिल विंग्स स्कूल नित्या पाठक ने लाइव बैंड के साथ रेन डांस का भी आनन्द लिया.