साहिबगंज : रंगदारी नहीं देने पर एक ही परिवार के तीनों लोगों की हत्या- साहिबगंज के
जिरवाबारी ओपी थाना क्षेत्र के मदनशाही में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है हत्या गर्दन दबा कर की गयी है.
इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हत्या रंगदारी नहीं देने के कारण हुई है.
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मदनशाही एनएच 80 को जाम कर दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
मौत की सूचना मिलते ही जिरवाबारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. जिरवाबारी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ये तीनों लोग ईंट बनाने का काम करते थे. कहा जा रहा है कि कल रात जब आंधी तूफ़ान आया था, तब ये तीनों ईंट को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन वे लोग घर नहीं पहुंचे. इस जगह पर जो मजदूर काम कर रहे थे वे देखा कि तीनों मृत अवस्था में है. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना के पीछे किसका हाथ है. लेकिन इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है. वहीं घटना से नाराज लोगों ने एनएच 80 को जाम कर दिया है.
रंगदारी के लिए हत्या की आशंका
कुछ स्थानीय लोग इस मामले में रंगदारी की बात कह रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या का कारण रंगदारी देने से मना करना बताया जा रहा है. गांव के उप मुखिया मो. अलावद्दीन अंसारी ने बताया कि जब सुबह में शहरी कर नवाज अदा करने के बाद बाहर निकले तो कुछ लोगों ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि किसी ने हत्या कर लाश को एक-दूसरे के ऊपर फेंक दिया था. ऐसा लग रहा है कि तीनों की गला दबाकर हत्या की गयी है.
रिपोर्ट : अमन