Jharkhand Weather Today : बचके रहना रे बाबा! तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी…

Jharkhand Weather Today

Ranchi : झारखंड में मौसम ने करवट ले ली है। कल तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। अगले तीन दिनों तक इसका असर राज्य के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार उत्तर-पश्चिम में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सक्रिय है, जिसके कारण मौसम में यह बदलाव आ रहा है।

ये भी पढ़ें- Breaking : आ गया रिजल्ट, अजय नाथ शाहदेव बने JSCA अध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट… 

Jharkhand Weather Today : 21 मई तक वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी

रविवार को राजधानी रांची, देवघर, गोड्डा, बोकारो सहित राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि 21 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मेघगर्जन, तेज हवा के झोंके, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : हो जाएं सावधान! मौत का झरना जो गया वो वापस नहीं आया, अबतक इतनों ने…

मौसम केंद्र रांची ने आज राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तर-पश्चिमी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके चल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Palamu Murder : महिला ने पहले पति को टांगी से काटा फिर शव को सेप्टिंक टैंक में डाला, खौफनाक घटना से कांप जाएगी रुह… 

बंगाल की खाड़ी में नमी की कारण बारिश

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर किसानों, वाहन चालकों और खुले स्थानों पर रहने वालों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। तेज हवाओं के चलते पेड़ और बिजली के खंभे गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Jamtara : चौकीदार बहाली प्रक्रिया विवादों के घेरे में, हाईकोर्ट में रिट याचिका दर्ज… 

मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में बादल बन रहे हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मौसम में यह बदलाव पहले से अनुमानित था और शनिवार को इसका असर भी देखने को मिला। 21 मई तक राज्य के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img