Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

Jharkhand Weather Update 30- 9-2025 : झारखंड में दशहरे पर भारी बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में येलो वार्निंग जारी

Jharkhand Weather Update 30-9-2025 : झारखंड में दशहरा और विजयदशमी के दिन मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा शामिल हैं।

ये भी पढे़ं- Ranchi Breaking : रातू टिकराटोली में कुंए से शादीशुदा महिला का शव मिलने से हड़कंप, कुछ ही दिनों पहले हुई थी शादी… 

Jharkhand Weather Update 30-9-2025 : 3 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में 70 से 110 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज हो सकती है। साथ ही 3 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। रविवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में सबसे ज्यादा 38.2 मिमी वर्षा हुई।

ये भी पढे़ं- Dhanbad Murder : चाकू घोंपकर युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट, झगड़े के बाद… 

Jharkhand Weather Update 30-9-2025 : तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है

वहीं, गोड्डा जिले में दिन का तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक था। जबकि लातेहार में न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढे़ं- Ranchi Breaking : बूटी मोड़ में टंकी में शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

आईएमडी का कहना है कि एक जून से 29 सितंबर तक झारखंड में कुल 1,199.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 18% अधिक है। अगले तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है, जबकि उसके बाद यह 3-4 डिग्री तक घटने की संभावना है।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe