रांची: राज्य में अगले तीन दिनों तक सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. 10 बजे के बाद से आसमान साफ रहेगा व मौसम शुष्क रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव की संभावना कम है.
ये भी पढ़ें-सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के साथ किया संवाद
लेकिन सुबह में कनकनी के साथ ठंड रह सकती है. 30 व 31 दिसंबर को सुबह में कोहरा व आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे.
एक जनवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों खास कर पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, गिरिडीह, देवघर आदि इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है.
रांची में मौसम खुशनुमा रहने व आकाश में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है, जबकि दो व तीन जनवरी को राज्य के अन्य हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-जानिए धनबाद में राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने क्यों कर दी तालाबंदी
अगले तीन दिनों तक सुबह में कोहरा, दिन में बादल छाये रहेंगे इधर रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
अभी भी अधिकतम और न्यूनतम तापतातन सामान्य से अधिक है. वहीं कांके का अधिकतम तापमान गुरुवार को 25.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.