Highlights
सोमवार से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे धनबाद के सभी नर्सिंग होम, अस्पताल और जाँच घर
Dhanbad-सोमवार से अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे धनबाद के सभी नर्सिंग होम–आइ.एम.ए, धनबाद ने दिनांक 9-5-2022 से धनबाद के सभी निजी नर्सिंग होम, अस्पताल और जांच घर को अनिश्चित रुप से बंद रखने की घोषणा की है.
बता दें कि शहर के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर समीर कुमार ने आपराधिक गिरोहों के द्वारा एक करोड़ और पांच लाख रुपये प्रति
माह की रंगदारी मांगे जाने के बाद शहर छोड़ कर जाने की घोषणा की थी.
इसके साथ ही शहर के कई व्यवसायियों से भी रंगदारी की मांग की जा रही थी. झरिया के व्यवसायी रंजीत साव की भी दिन
दहाड़े हत्या कर दी गयी थी.
इन्ही घटनाओं से परेशान होकर आइ.एम.ए, धनबाद ने दिनांक 9.5.2022 से जिले के सभी निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, जाँच
घर को बंद रखने का निर्णय लिया है. आ.ए.एम की मांग जिले में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की है.
रिपोर्ट- राजकुमार
आप इसे भी पढ़ सकते है