Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

भ्रष्टाचार पर जेएमएम के वार पर बीजेपी का पलटवार

रांची : भ्रष्टाचार पर जेएमएम के वार पर बीजेपी का पलटवार- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी आईएएस पूजा सिंघल,

पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार पर ईडी की

हुई कार्रवाई के बाद झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है.

सत्ताधारी पार्टी विपक्ष पर आरोप लगा रही है,

वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.

दोनों तरफ से सियासी बान चल एक-दूसरे पर चल रहा है.

दीपक प्रकाश ने रघुवर सरकार को कठघरे में किया खड़ा- सुप्रियो भट्टाचार्य

पत्रकारों को संबोधित करते हुए जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि

क्लीन झारखंड और करप्शन झारखण्ड का नारा कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दिया.

पहली बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने अपने पूर्व के सरकार के कार्यकाल की जमकर चर्चा की,

इससे मेरा दिल गदगद हो गया. होल्डिंग टैक्स को लेकर हंगामा कर रहे हैं,

लेकिन 300 रुपये के टैक्स को बढ़ाकर 3000 करने वाला रघुवर सरकार है.

धन्यवाद है दीपक प्रकाश को जिन्होंने ने रघुवर सरकार के नगर विकास विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

बीजेपी अमीरों के हित में उठाती है आवाज

केंद्रीय महासचिव ने कहा कि हमने एरिया के कैपिटल वैल्यू के हिसाब से टैक्स का निर्धारण किया है, इसीलिए इनके पेट मे दर्द होने लगा. 5000 लीटर तक प्रतिमाह अपने घर में पानी यूज करने वालों को उन्हें मुफ्त पानी मिल रहा है. अमीरों के हित के लिए बीजेपी सिर्फ आवाज उठाती है.

मेंहर्ट और मोमेंटम झारखंड की जांच एसीबी करेगा

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मेंहर्ट और मोमेंटम झारखंड की भी जांच एसीबी करेगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कहां-कहां दीपक जी मुंह छुपाइयेगा. मनरेगा गड़बड़ी को रघुवर दास के सरकार के अधिकारी ने जांच को प्रभावित किया. ये किसी से छुपा नहीं है. बाबूलाल और दीपक प्रकाश एक साथ दिल्ली से आये थे और साथ में अर्जुन मुंडा भी आये. इन तीनों ने रघुवर दास को जेल भेजने का मन बना लिया है. बीजेपी को भी प्रेसवार्ता के लिए 4.30 का समय क्यों पसंद आ गया.

रवि केजरीवाल से जेएमएम का कोई रिश्ता नहीं

रवि केजरीवाल से ईडी की पूछताछ को लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जेएमएम से बहुत पहले उनका रिश्ता खत्म हो गया है. अब उनसे क्या पूछताछ की जा रही है, ये ईडी का काम है. किनको पूछताछ के लिए बुलाते हैं वो उनके ऊपर निर्भर करता है.

राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचार की होती है चर्चा- बाबूलाल मरांडी

जेएमएम के प्रेसवार्ता के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब से ईडी की कार्रवाई हुई है तब से राज्य में सिर्फ भ्रष्टाचार की चर्चा होती है. हेमंत सरकार राज्य पर अब बोझ बन गया है. यहां के जनता भी खुद को झारखंडी बताने से बचती है. इनको राज्यवासियों की फिक्र नहीं है.

भ्रष्टाचार की और भी कई परतें खुलेंगी

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान राज्य की सरकार करप्शन के लिए कानून तोड़ती है. भ्रष्टाचार की और भी कई परतें खुलेंगी. अभी तो सिर्फ एक मामला है. राज्य में कई और मामले हैं जो अभी तक लोगों को जानकारी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मामले पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएमएम ने करप्श्न का जो आरोप लगाया है वो बिलकुल गलत है. रघुवर दास भाग नहीं रहे हैं, राज्य सरकार इनके खिलाफ जांच करा सकती है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe