Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

चोर मचाये शोर, घोटाला रघुवर काल में

चोर मचाये शोर, घोटाला रघुवर काल में और निशाने पर हेमंत सरकार

Ranchi-चोर मचाये शोर, घोटाला रघुवर काल में और निशाने पर हेमंत सरकार-झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

ने खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की

प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल (Pooja Singhal IAS) के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय

(Directorate General of Economic Enforcement) की छापेमारी पर भाजपा को निशाने पर लिया है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि घोटाला रघुवर सरकार में हुआ और जब आज प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी

की जा रही है, रुपये की बरामदगी हो रही है, तब भाजपा की ओर से यह दिखलाने की कोशिश जारी है कि यह

हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. ईडी की रेड को हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार के रूप में

दिखाने की कोशिश की जा रही है.

रघुवर सरकार ने नहीं माना था घोटाला 

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूजा सिंघल के विरुद्ध वर्ष 2017 में मनरेगा घोटाले में मामला दर्ज किया गया था.

लेकिन तब रघुवर सरकार ने इसे घोटाला ही नहीं माना था. यह तो वही बात है कि चोर मचाए शोर.

हेमंत सरकार में खान विभाग की देखरेख करते हुए पूजा सिंघल पर कोई भी आरोप नहीं लगा है.

लेकिन भाजपा को यह जवाब देना चाहिए कि रघुवर शासन काल में पूजा सिंघल को क्लीन चिट क्यों दी गयी.

हिटलर की तरह झूठ का प्रचार करती है भाजपा 

इस मामले में झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने भाजपा के प्रचार की तुलना हिटलर के प्रचार से करते हुए कहा कि

अधिकारी अगर भ्रष्टाचार करता है तो उस पर कानून सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए.

लेकिन भाजपा की हालत यह है कि जब उनके शासन काल के काले कारनामें एक-एक कर सामने आ रहे हैं ,

तब इसे हेमंत सरकार का भ्रष्टाचार बतलाने की कोशिश की जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को भी बनाया जाए अभियुक्त 

अच्छा होता इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को भी अभियुक्त बनाए जाता.

पूजा सिंघल को कई विभागों की जिम्मेवारी देने के सवाल पर सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड

में आईएएस आईपीएस अधिकारियों की कमी है.

यही कारण है कि अधिकारियों को कई विभागों की जिम्मेवारी दी जा रही है, यदि भाजपा समय रहते पूजा सिंघल

पर कार्रवाई कर देती, तब यह नौबत ही नहीं आती. वैसे ईडी के आधिकारिक बयान आने के बाद संबंधित

अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

मनरेगा घोटाले की जांच पर सरकार करेगी विचार

सुदिव्य कुमार ने कहा कि सरकार मनरेगा घोटाले की जांच पर विचार करेगी. इसके साथ ही

सीएनटी के दायरे में आने वाले सभी जमीनों की जांच की जाएगी.

बाबूलाल मरांडी पॉलीटिकल ट्रेडर बतलाते हुए सुदिव्य कुमार ने कहा कि वह पहले एमएलए बेचते थे अब खुद को बेच रहे हैं.

रिपोर्ट- शाहनवाज

रघुवर दास ने दिया कानून का हवाला, ढेले-खोमचे वालों को यों ही नहीं हटा सकती हेमंत सरकार

हेमंत सरकार पर प्रदीप वर्मा का बड़ा आरोप

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...