Bermo– दो युवकों का शव बरामद- जरीडीह थाना क्षेत्र के मल्हान टांड़ खेल मैदान के पास से एक अर्धनिर्मित कमरे से दो युवकों का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान जैनामोड़ निवासी 21 वर्षीय अजय सिंह और 26 वर्षीय अनूप कुमार स्वर्णकार के रुप में हुई है. घटनास्थल से बियर और शराब की बोतलें बरामद हुई है. सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर मृतकों पर पड़ी, उसके बाद वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दोनों युवकों को तत्काल बीजीएच ले गयी, जहां से दोनों को केएम मेमोरियलअस्पताल भेजा दिया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों का दावा, हत्या के बाद रखा गया बियर और शराब
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या के बाद इसे एक विशेष एंगल देने के लिए शव के पास बियर और शराब की बोतल रखी गयी है. घटना स्थल पर शराब की बोतल रख कर कहानी को मोड़ने की कोशिश की जा रही है. मृतकों ने बियर और शराब का सेवन नहीं किया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. इधर अर्धनिर्मित कमरे से दो युवकों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
रिपोर्ट-मनोज कुमार
Highlights