Sunday, September 28, 2025

Related Posts

चतरा में फर्जीवाड़ा, एक ही स्कूल में मां सहायक अध्यापिका और बेटा प्रधानाध्यापक, जानें क्या है पूरा मामला

बेटा अपनी मां से मात्र छह साल छोटा

चतरा : चतरा में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां फर्जी तरीके से मां और बेटा दोनों एक हीं सरकारी स्कूल

में पदस्थापित हैं. बेटा प्रधानाध्यापक और मां सहायक शिक्षिका.

इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि बेटा अपनी मां से महज छह साल छोटा है.

संशय इस बात की है कि बेटा से मां छह साल ही कैसे बड़ी हो सकती है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस बात का खुलासा झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में दिये गये प्रमाण पत्र से हुआ है.

जिस प्रमाण पत्र में मां की जन्म तिथि 23 नवंबर 1980 है.

वहीं उसके बेटे की जन्म तिथि तीन मई 1986 अंकित है.

दरअसल यह मामला सदर प्रखंड के लेम पंचायत के लातवेद गांव की है.

school chatra1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

कई वर्षों तक एक ही स्कूल में रहे मां-बेटा

जानकारी के अनुसार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, लातवेद में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत अरविंद कुमार है. जबकि उसकी मां सुनिता देवी वहां पर सहायक अध्यापिका पद पर कार्यरत है. सुनिता देवी की नियुक्ति वर्ष 2003 में लेम पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गोडरा में हुई थी. जबकि अरविंद की नियुक्ति 2005 में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लातवेद मे हुई. कई वर्षाें तक एक ही स्कूल में रहने के बाद अरविंद को स्कूल का प्रधानाध्यापक बना दिया.

2018 में मर्ज हुआ स्कूल

वर्ष 2018 में राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देश पर तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डेढ़ किलो मीटर के दायरे में स्थित यूपीएस गोडरा को यूपीएस लातवेद में मर्ज कर दिया. परिणाम स्वरूप सुनिता देवी को यूपीएस लातवेद में पदस्थापित कर दिया गया. उसके बाद से सुनिता वहां पर सहायक अध्यापिका के पद पर कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को पढ़ा रही है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई- जिला शिक्षा अधीक्षक

चतरा जिला शिक्षा अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा का कहना है कि इसकी जानकारी मिली है. यह जांच का विषय है. कार्यालय में जमा प्रमाण पत्रों से जन्मतिथि का मिलान किया जाएगा. अगर इस तरह की बात है, तो जांच के बाद दोषी सहायक अध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: सोनु भारती

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe