पूजा सिंघल के सीए सुमन के घर पर इडी का छापा
Ranchi-पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के घर पर इडी का छापा–ईडी (Directorate General of Economic Enforcement) ने रांची के कोकर, हनुमान नगर में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल (Pooja Singhal IAS) के सीए सुमन कुमार सिंह के घर पर भी छापेमारी की है, छापेमारी अभी जारी है. बताया जा रहा है कि सीए सुमन नायक के घर से बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है. अधिकारी अभी पैसे की गिनती में लगे हुए है.
पूजा सिंघल के 20 ठिकानों छापेमारी
यहां यह बता दें कि रांची में पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापेमारी जारी है. पूजा सिंधल के आवास से अब तक 25 करोड़ की रुपये मिल चुके हैं. इतने सारे रुपये घर में एक साथ देख कर एकबारागी अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए, आखिरकार रुपये की गिनते के लिए कई बैकों से रुपये की गिनती करने के लिए मशीन मंगानी पड़ी . इसके साथ ही रांची में पंचवटी रेजीडेंसी, पल्स अस्पताल, हरिओम टावर में भी ईडी की छापेमारी जारी है, पल्स अस्पताल का संचालन पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा द्वारा किया जाता है.
सीएम हेमंत सोरेन के करीबी कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी
राज्य में जारी कई ठिकानों में जारी छापेमारी में एक ठिकाना अमित अग्रवाल का भी है, अमित अग्रवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं.
दरअसल पूजा सिंघल (Pooja Singhal IAS) के विरुद्ध गढ़वा में कथित खनन में संलिप्त होने का आरोप लगता रहा है, झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिकायत सौंपी थी. झामुमो विधायक सीता गढ़वा में कथित खनन की शिकायत करते रहे हैं, इस मामले में उनके द्वारा राज्यपाल से मिलकर शिकायत भी की गयी थी.
CA के राज उगलने के बाद IAS पूजा सिंघल की उड़ी भूख और नींद
Highlights