Mining Lease Case– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग की नोटिस
Ranchi- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग की नोटिस- खनन पट्टा मामले में हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग की
ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही झारखंड की राजनीति में कयासों का दौर शुरु हो गया है.
दरअसल चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में पूछा है कि मुख्यमंत्री रहते हुए खनन पट्टा लेने के मामले में क्यों न
हीं आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले को उजागर करने के साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी,
और इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 9 का उल्लंधन माना था,
लेकिन इसके ठीक उलट झामुमो की ओर से कहा जा रहा है कि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951
की धारा 9 का उल्लंधन का मामला नहीं है.
कई विधि विशेषज्ञों को इस मामले में उद्धृत भी किया गया था.
खुद मुख्यमंत्री ने इस मामले में भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि आरोप लगाने वाले ही खुद
ही न्यायाधीश बने घुम रहे हैं. समय आने पर इस मामले में अपना पक्ष रखा जाएगा.
बहरहाल इस नोटिस के साथ ही झारखंड की सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तो शुरु हो ही गया है,
देखना होगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओर से इसका क्या जवाब दिया जाता है.
Highlights