निशिकांत दुबे ने देवघर डीसी पर मंदिर कोष से धन निकासी का लगाया आरोप

देवघर : गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पर

बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड से गलत तरीके से पैसे निकालने का आरोप लगाया है.

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कोरोना काल के पिछले तीन साल से

बाबा बैधनाथ मंदिर श्राईन बोर्ड की कोई बैठक नहीं हुई है.

बावजूद देवघर उपायुक्त बाबा बैधनाथ मंदिर में फुटओवर,

क्यू कॉप्लेक्स, ब्रिज और शेड कार्य में लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं.

डीसी पर हो सख्त कार्रवाई

बाबा मंदिर ट्रस्ट का पैसा खर्च करने का डीसी को कोई अधिकार नहीं है. ऐसे डीसी पर सख्त कार्रवाई हो. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस बारे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी लिख चुके हैं. अगर वो एसीबी की कार्रवाई झारखंड में कर ही रहे है तो बाबा मंदिर ट्रस्ट का भी जांच करवा दें.

निशिकांत दुबे ने कहा कि एक सांसद होने के नाते वह भी सदस्य हैं. लेकिन उन्हें इस बाबत किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है. देवघर स्थित अपने निजी आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर निशिकांत दुबे ने ये बातें कहीं.

दो साल से नहीं हुआ श्रावणी मेला का आयोजन

यहां बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना के चलते श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन इस साल श्रावणी मेले के आयोजन की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए देवघर प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर में विकास कार्य चल रहा है. जिसमें शीघ्रदर्शन के लिए फुट ब्रिज, शेड और क्यू कॉम्प्लेक्स की बेरिकैडिंग शामिल है. इन विकास कार्यों के लिए मंदिर श्राइन बोर्ड के द्वारा मंदिर से लगातार पैसे की निकासी की जा रही है. जिसे सांसद निशिकांत के द्वारा अवैध बताया गया है. बहरहाल सांसद के इन आरोपों में कितना दम है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. लेकिन श्राइन बोर्ड के पैसों को मुद्दा उठाकर सांसद ने माहौल जरूर गर्म कर दिया है.

रिपोर्ट: रंजीत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + nine =