Bokaro– पारस हॉस्पिटल के द्वारा बोकारों में उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु वेलमार्क अस्पताल, बोकारो में ओपीडी सेवा की शुरुआत की गयी है.
यहां न्यूरोसर्जरी, किडनी रोग, हड्डी रोग, जनरल सर्जरी, मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग के विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है.
बोकारो वासी हर महीने का पहला और तीसरा शनिवार को इसका लाभ उठा सकते हैं.
नस- ब्रेन सम्बन्धी रोग, किडनी की बीमारी, पित्ताशय में पथरी, हर्निया, बवासीर, प्रोस्टेट सम्बन्धी रोग, इत्यादि के इलाज के लिए बोकारोवासियों को अब कहीं दूर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
Outreach OPD से संपर्क करने तथा नामांकन के लिए हेल्पलाइन नंबर: 90318 22852 /929799 1020 पर संपर्क कर किया जा सकता है.
पारस हॉस्पिटल का प्रयास- स्वस्थ्य भारत का निर्माण
डॉ सुहास आराध्ये क्षेत्रीय निर्देशक, पारस हेअल्थ्केयर ग्रुप ने बतलाया कि
पारस HEC अस्पताल में न्यूरोसर्जरी, किडनी रोग ,हड्डी रोग,जनरल सर्जरी एवं मिनिमल इनवेसिव सर्जरी , इंटरनल मेडिसिन मूत्र रोग सम्बन्धी हर बीमारी का सफल इलाज उपलब्ध है.
पारस अस्पताल का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि
हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा आम जनों तक पहुंचाया जाय,
ताकि एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सके.
पारस हॉस्पिटल इसी उद्देश्य से इस तरह की कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है.
डॉ संजय कुमार, मेडिकल डायरेक्टर एवं वाईस चेयरमैन न्यूरोसाइंस विभाग पारस ने बतलाया कि
पारस HEC अस्पताल, रांची एक विश्वसनीय अस्पताल है.
यहां चिकत्सकों की बड़ी टीम के साथ उच्च एवं नयी तकनीक से लैस टीम है.
पारस अस्पताल ऐसे आउटरीच OPD के माध्यम से रांची के बाहर बोकारो जैसे बड़े शहर में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा सेवाएं उपलब्ध करवाता है.
इस अवसर पर डॉ सतीश कुमार, हृदय रोग विशेषज्ञ, प्रबंधक अरविन्द कुमार, डॉ मेजर रमेश दास (जनरल सर्जन),
डॉ नरेंद्र कुमार भोंसले (कार्डियक सर्जन), डॉ आशुतोष कुमार ठाकुर (डाईबेटोलॉजिस्ट),
डॉ सौमिक चटर्जी (यूरोलोजिस्ट), डॉ कुमार विशाल (ऑर्थो सर्जन) उपस्थित रहें.