Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

जेल जाते ही बढ़ा पूजा सिंघल का बीपी

Ranchi– ईडी से पूछताछ के दौरान खनन सचिव पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ने की खबर का रही है. सिर में चक्कर

और अन्य शिकायतों को देखते हुए डॉक्टर आर.के. जायसवाल ने उनके स्वास्थ्य की जांच की है.

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए डॉक्टर आरके जायसवाल ने बताया है कि बीपी फिलहाल अनस्टेबल है.

उसमें काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है.

चिकित्सकों ने दी रिलैक्स रहने की सलाह

चिकित्सकों की टीम ने उन्हे रिलैक्स रहने की सलाह दी है. बता दें कि कल ही

प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement)की टीम ने आय से अधिक मामले

में खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) की

प्रबंध निदेशक पूजा सिंघल (Pooja Singhal IAS) को गिरफ्तार किया था. इसके पहले इनके करीबन 20 ठिकानों

पर ईडी की छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी में ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के सीए रहे सुमन कुमार सिंह के आवास से करीबन

20 करोड़ रुपये की बरामदगी की थी.


उसके बाद ही ईडी की टीम सीए सुमन कुमार सिंह और पति अभिषेक झा से पूछताछ कर रही थी,

इसके बाद पूजा सिंघल से पूछताछ की शुरुआत हुई, दो दिनों की पूछताछ के बाद आखिरकार ईडी की टीम

ने कल पूजा सिंघल को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हे होटवार जेल भेजा गया था

, आज सुबह पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय लाया गया.

बताया जा रहा है कि कल अपनी गिरफ्तारी के बाद होटवार जेल ले जाते ही खनन सचिव पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ने लगी.

उनका बीपी बढ़ने लगा. चिकित्सकों का कहना है कि उचित समय पर खान पान नहीं होने के

कारण उनकी तबीयत बिगड़ रही है.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe