Highlights
खड़ी हाइवा में स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर, चार गंभीर
धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर होकर गुजरने वाली जीटी रोड एनएच 19 पर शुक्रवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक पहले से खराब 18 चक्का हाइवा को पीछे से दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में कार सवार समेत कुल 4 लोग जिसमें एक महिला शामिल है, गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लोकल थाने को फोन किया, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बावजूद लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने स्तर से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. एनएच पर आए दिन घटनाएं होती है, लेकिन पुलिस पहुंचने में काफी विलंब करती है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल
तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मामा-भांजा की मौत