Thursday, August 7, 2025

Related Posts

झारखंड की 7 वर्षीय आशाइन जुरिएल मिंज ने इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बढ़ाया मान, दो पदक पर जमाया कब्जा

रांचीः इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड की 7 वर्षीय खिलाड़ी आशाइन जुरिएल मिंज ने उम्दा प्रदर्शन किया.आशाइन जुरिएल मिंज ने 7 वर्ष आयु वर्ग के कुमिते में रजत और काता में कांस्य पदक जीतकर देश का परचम लहराया. साथ ही झारखंड का मान बढ़ाया है. उन्होंने कुमिते में श्रीलंका के खिलाड़ी को सेमीफाइनल राउंड में 6 अंक के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं फाइनल राउंड में बांग्लादेश के खिलाड़ी से एक अंक के अंतर से हारकर रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया. वहीं काता में कांस्य पदक जीता.

पदक समारोह के दौरान रजत पदक जीतने के कारण दूसरे नंबर पर भारत देश का झंडा लहराया गया. इस दौरान लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. मौके पर विश्व कराटे संघ के तकनीकी आयोग के सदस्य भरत शर्मा ने रजत पदक पहनाकर उसे सम्मानित किया. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहा है इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप.

थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक एवं नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने आशाइन को दो पदक जीतने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि 7 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पर दो पदक जीतना बहुत बड़ी बात है. यह झारखंड के खिलाड़ियों की मेहनत को दर्शाता  है. सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में आशाइन जुरिएल और अक्शज जयसवाल देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. अक्षज जायसवाल ने भी इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड दिलाया था. उसने ईरान के खिलाड़ी को फाइनल राउंड में हराकर यह पदक अपने नाम किया था.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe