पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां और गठबंधन चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं। एक तरफ महागठबंधन में लंबे समय से विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर खींचतान चल रहा है तो दूसरी तरफ एनडीए में अभी तक सब ठीकठाक नजर आ रहा है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने 40 सीटों पर अपना दावा ठोका है।
Highlights
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एक कार्यक्रम के दौरान हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि हम कम से कम 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ें। हालांकि मेरा अपना मत है कि हम 20 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन कार्यकर्ताओं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग है कि हम कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ें।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से जब पूछा गया कि अगर उन्हें 40 सीटें नहीं मिलती है तो क्या वह एनडीए का हिस्सा रहेंगे या नहीं तो जवाब में उन्होंने कहा कि हमें प्यार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहा है, सम्मान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल रहा है तो फिर हम एनडीए में क्यों नहीं रहेंगे। अगर हमें भूख लगती है तो हम परिवार के लोगों से भोजन मांगेंगे तो क्या है झगड़ा हो जायेगा। हम अपनी बात रखेंगे और जो निर्णय होगा उसके हिसाब से आगे देखा जायेगा। हम अपने कार्यकर्ताओं की फिलिंग को समझेंगे और उसे सबके सामने रखेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- सहरसा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के बारे में विस्तृत से बताया JDU MLA गूंजेश्वर साह…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Bihar Bihar Bihar