गया सीट से ताल ठोकेंगे जीतनराम मांझी, जदयू की थी सीटिंग सीट

पटना: एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी खुश हो गए हैं। जीतनराम अपने मनचाहे सीट गया से लोकसभा चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा होते ही मांझी ने एलान कर दिया कि वे गया लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। गया लोकसभा सीट जदयू की सीटिंग सीट है और पिछली बार भी लोकसभा चुनाव में जदयू के विजय कुमार ने जीतनराम को पटखनी देते हुए यहां से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार सीट बंटवारे में यह सीट हम को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: नाराज जीतनराम मांझी को मनाने पहुंचे सम्राट

एनडीए में सीट बंटवारे में हम को एकमात्र सीट दी गई है जो कि गया लोकसभा क्षेत्र है और यहां से खुद जीतनराम मांझी मैदान में उतरेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांझी होली के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे वहीं पार्टी के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम के खाते में यह सीट आने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। विदित हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गया लोकसभा सीट से जदयू के विजय कुमार मैदान में थे जबकि महागठबंधन से यह सीट हम के खाते में गई थी और तब भी जीतनराम मांझी ही मैदान में थे। 2019 लोकसभा चुनाव में जीतनराम मांझी को जदयू के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img