Dhanbad– बरवाअड्डा क्षेत्र के छोटापिछड़ी निवासी झामुमो के केन्द्रीय सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य दुर्योधन चौधरी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे सीएमसी अस्पताल चेन्नई में इलाजरत थें. 21 मई को उनके फेफड़े का ट्रांसप्लांट हुआ था. आज उन्होने अपनी अंतिम सांस ली.
दुर्योधन चौधरी झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफी करीबी माने जाते थें. उनके निधन की खबर के बाद बरवाअड्डा क्षेत्र में शोक की लहर है. कल सुबह उनका पार्थिव शरीर धनबाद के बरवाअड्डा स्थित आवास पर लाया जाएगा.

