बाघमारा (धनबाद) : बाघमारा के हरिणा निवासी जेएमएम नेता संतोष कुमार सेठ और
उनकी पत्नी ने बाघमारा पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है.
उन्होंने मामले की जानकारी पीसी के माध्यम से दी.
परिजन के साथ चल रहा भूमि विवाद
जानकारी देते हुए जेएमएम नेता संतोष सेठ की पत्नी स्निग्धा ने कहा कि घटना गत 12 सितंबर की है.
बाघमारा थाना से चार पुलिसकर्मी मेरे घर पर आए.
घर के समीप ही हो रहे निर्माण कार्य को अवैध बताते हुए मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे.
स्निग्धा ने यह भी कहा कि पूर्व से मेरे परिजन के साथ भूमि विवाद चल रहा है.
जिसको लेकर बाघमारा पुलिस ने हमलोगों के साथ हर बार कुछ गलत कार्रवाई की है.
पुलिस पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप
उन्होंने कहा कि उसी अंदेशा से मैं आज की पूरी घटना की वीडियो अपनी मोबाइल से बना रही थी.
उस मोबाईल को भी उन पुलिसकर्मियों ने मुझसे छीन लिया और मेरे साथ भी मारपीट करते हुए छेड़छाड़ भी की.
मोबाइल में सारी घटना कैद होने के कारण मोबाइल को तोड़ने का प्रयास भी किया.
पर किसी तरह मोबाइल को बचाये. इस बीच खास बात यह भी देखने को मिली कि
पुलिस दल में कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं है, जो एक बड़ा विषय है.
जेएमएम नेता का धनबाद डीसी और एसएसपी से की कार्रवाई की मांग
पीड़ित दम्पत्ति ने मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई का आग्रह करते हुए
धनबाद एसएसपी और डीसी को लिखित आवेदन दिया है.
साथ ही पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी सूचित किया है.
जानिये थाना प्रभारी ने क्या कहा
पूरे मामले पर बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव ने कहा कि जेएमएम नेता संतोष कुमार सेठ के चाचा ने संबंधित विवादित भूमि को लेकर टाइटल शूट मुकदमा दर्ज कराया है, जो कोर्ट में लंबित है. उसके बावजूद उस जमीन पर निर्माण कार्य संतोष सेठ द्वारा कराया जा रहा था. इसी कार्य को स्थगित कराने को लेकर आवेदन देकर उसके चाचा ने कार्रवाई की मांग की थी.
संतोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई- थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव ने कहा कि थाना से एक गश्ती दल चिन्हित स्थल पर गयी थी. वहां जाकर पूछताछ करने के क्रम में संतोष ने पुलिसकर्मियों से ही अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया. साथ ही हाथापाई पर उतर गये. उसी के विरोध में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कुछ बल प्रयोग किया है. पर छेड़छाड़ का आरोप निराधार है. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच कर संतोष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: सूरजदेव मांझी
Highlights

