भाजपा की युवा आक्रोश रैली के जवाब में जेएमएम ने निकाला झारखंडी अधिकार मार्च

भाजपा

गिरिडीह. हेमंत सरकार के खिलाफ जहां एक ओर भाजपा के युवा मोर्चा भाजयुमो के द्वारा रांची के मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। वहीं दूसरी ओर जेएमएम ने राज्य के सभी जिलों में अधिकार मार्च निकालकर केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया।

इसी क्रम में शुक्रवार को गिरिडीह में जेएमएम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला कार्यालय से अधिकार मार्च निकालकर शहर के टॉवर चौक पहुंचे और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मोदी सरकार को किसान, मजदूर और महिला विरोधी बताकर जमकर नारेबाजी की।

अधिकार मार्च में शामिल पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, प्रमिला मेहरा, अभय सिंह, गौरव कुमार, कृष्ण मुरारी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने कहा कि पिछले पांच साल में हेमंत सरकार के कार्यकाल को भाजपा पचा नहीं पा रही है, जबकि राज्य भर में भाजपा नेताओं की मिलीभगत कोयला, बालू और पत्थर माफियाओं के साथ-साथजमीन माफियाओं के साथ भी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपाई खुद को पाक साफ साबित करने के प्रयास में हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा को स्पष्ट साबित करना चाहिए कि मोदी सरकार ने जितने वादे किए थे, उनमें कितना पूरा हुआ और कितना फायदा किसानों और महिलाओं को मिला है। झामुमो नेताओ ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार बात तो महिलाओं और किसानों के हित में करते हैं, लेकिन काम अडानी और अंबानी के लिए करते रहे हैं।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: