रांची. खबर झारखंड की सियासत से है। सत्ताधारी जेएमएम ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और प्रदेश में चुनाव वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल की अवधि पूरी होने के बाद कराने की मांग की है।
जेएमएम ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के नाम से चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कह गया है, “पंचम विधानसभा के गठन के लिए सम्पन्न साधारण निर्वाचन का फलाफल 23 दिसम्बर 2019 को हुआ था एवं राज्य विधानसभा का गठन तत्पश्चात सम्पन्न हुआ था। पंचम विधानसभा का कार्यकाल औपचारिक तौर पर पांच जनवरी 2020 से शुरू हुआ, जबकी राज्य सरकार का गठन 29 दिसम्बर 2019 को हुआ था। वर्तमान राज्य सरकार विगत विधानसभा के गठन में प्राप्त जनादेश के आधार पर ही कार्यरत है।”
पत्र में आगे लिखा गया है, “लोकतंत्र में जनादेश ही एकमात्र रास्ता है, जो राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करता है। जनादेश के एक दिन का भी क्षय लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक व्यवस्था के विरुद्ध है। आप उच्च संवैधानिक संस्था के प्रमुख पद पर आसीन हैं एवं लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु संरक्षक की भूमिका में हैं।”
पत्र में आगे लिखा गया है, :वर्त्तमान में सम्पन्न हरियाणा विधानसभा साधारण निर्वाचन अपने पूर्ण कार्यकाल के कार्यादिवसों के पूर्ण उपयोग हेतु समय पर सम्पन्न करवाया गया एवं आसन्न महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल भी 26 नवम्बर तक निश्चित है, जबकी हमारे राज्य के विधानसभा का कार्यकाल अगामी दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक है। अतः आग्रह पूर्वक कहना चाहूंगा कि राज्य में वर्त्तमान राज्य सरकार के कार्यावधी के बीच कोई भी निर्वाचन की प्रक्रिया समयपूर्व शुरू न की जाय, ताकि सरकार अपने पास सुरक्षित जनादेश का दायित्व कार्यकाल पूर्ण होने तक निर्वहन कर सके।”