सीएम को समन पर जेएमएम का आक्रोश…बोले झारखंड के राज्यपाल…

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर एक तरफ ईडी की दबिश बढ़ी है…जेएमएम ने सीएम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के समन पर जोरदार हमला बोला है। साहिबगंज में बकायदा समन के खिलाफ जेएमएम ने बंद का आह्वान भी कर रखा था। अब झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि..किसी भी हालत में राज्य की कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ेगी… राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने साफ कहा कि..समन पर सीएम को जवाब देना है और ईडी को सीएम से पूछताछ करनी है…इसमें कानून व्यवस्था बिगड़ने वाली बात कहां से आती है..राज्यपाल ने साफ कहा कि..कोई भी कानून से ऊपर नहीं है…इसलिए राज्य में लॉ एंड आर्डर बिगड़ने की बात कहीं नहीं है।

‘जनता का नेता बनना है तो जवाब देना होगा’

एक सवाल के जबाव में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि.. समन को लेकर आखिर पब्लिक क्यों गुस्सा होगी. ..और जनता को गुस्सा करने की जरूरत ही क्या है। इसलिए जनता के गुस्से का सवाल कहीं से नहीं उठता है। राज्यपाल ने कहा कि…लोकतंत्र में इन सब बातों की कोई जगह नहीं है… यहां तक कि प्रधानमंत्री ने भी जांच एजेंसियों को सवालों के जवाब दिए हैं। इसलिए अगर आपको जननेता बनना है.. तो आपको जवाब देना ही होगा। राज्यपाल का बयानों में इशारा सीएम हेमंत सोरेन की तरफ था।

20 जनवरी को सीएम हेमंत से ईडी करेगी पूछताछ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के आठवें समन पर ईडी को लेटर से जवाब दे रखा है.. और 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की टीम को अपने आवास पर पूछताछ के लिए बुलाया है…इस बीच जेएमएम लगातार ईडी के समन पर विरोध कर रही है।

Share with family and friends: