Thursday, July 31, 2025

Related Posts

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई, शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस और उत्पाद पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर छह शराब तस्कर व चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों व चोरों के पास से 90 लीटर देशी शराब, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक वेल्डिंग मशीन, एक ग्रेंडर मशीन और दो बैटरी बरामद किया है। पुलिस और उत्पाद विभाग के टीम ने यह कार्रवाई कुचायकोट थाना के बेलबनवा गांव के समीप किया है। गिरफ्तार सभी तस्कर गणेश कुमार, प्रमोद कुमार, धनंजय कुमार, गुड्डू प्रसाद, विशाल कुमार, मिथुन कुमार और राजेश कुमार उर्फ टाइम पास कुचायकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी दिन में शराब की तस्करी व रात में चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे।

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधर पर उत्पाद पुलिस और कुचायकोट पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 90 लीटर देसी शराब के साथ एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक वेल्डिंग मशीन, एक ग्रेंडर मशीन और दो बैटरी बरामद किया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि कुचायकोट में कुछ माह पूर्व चोरी हुई थी। उसमें इनलोगों की संलिप्तता थी। गिरफ्तार सभी आरोपियों के जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े : गोली मारकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर कर दी हत्या

यह भी देखें :

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe