पुलिस और SSB की संयुक्त कारवाई, 2 बांग्लादेशी घुसपैठ गिरफ्तार

किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन की पाठामारी कंपनी व पाठामारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो बंग्लादेशियों को भारत से नेपाल प्रवेश करने के समय दबोचने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान मो सगर पिता शाह आलम एवं शहरयार उर्फ साजीब खान पिता हबीबुल रहमान ढाका निवासी के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि दोनों युवक बिना वैध दस्तावेज के भारत पहुंचे थे और इनके पास से अमरीकी, भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद की गई है।

वहीं उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावजे की बरामदगी भी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन दोनों के पास भारत में प्रवेश का कोई वैध दस्तावेज बरामद नहीं किया गया है और मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया है कि दोनों स्लोवेनिया राष्ट्र जाना चाहते थे। लेकिन बांग्लादेश में इसका दूतावास नहीं होने की वजह से एजेंसी की मदद से भारत पहुंचे थे।

यह भी पढ़े : उत्पाद विभाग की कार्रवाई, पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

यह भी देखें :

कौशल विश्वास की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img