अवैध खनन, परिवहन व भंडारण से संबंधित संयुक्त कार्रवाई, वसूले गए कई लाख

पटना : बिहार पुलिस ने एक नवंबर से 30 दिसंबर तक राज्यांतर्गत सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई संयुक्त कार्रवाई में 2650 जगहों पर छापेमारी कर कुल 601.03 लाख रुपए की वसूली की गई। जिसमें सर्वाधिक जगहों पर छापेमारी भोजपुर (163) में की गई। जिलों में सर्वाधिक वसूली गया में की गई जहां कुल ₹86.19 लाख वसूले गए। एक माह में कुल 213 प्राथमिकियां दर्ज और 73 गिरफ्तारियां हुईं। जिसमें सर्वाधिक गिरफ्तारियां (17) सारण में हुई। कुल 38 जिलों में 682 वाहन जब्त हुए जिसमें सर्वाधिक वाहन भोजपुर (84 वाहन) में जब्त हुए। नवंबर माह की कार्रवाई में वसूले गए 601.03 लाख रुपए में न्यायालय के आदेश से दंड के रूप में कुल 227.25 लाख रुपए और विभाग द्वारा दंड के रूप में कुल 373.78 लाख रुपए शामिल हैं।

यह भी पढ़े : सरकार ने अभ्यर्थियों की मांगे मानी, NCL और EWS का सर्टिफिकेट होगा मान्य

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img