जेपी ने जलाई थी क्रांति की लौ, लोकतंत्र को बचाया- योगी

सारण : सिताब दियारा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेपी की जयंती पर

कहा कि सत्ता के बाहर रहकर जयप्रकाश नारायण ने बहुत कुछ दिया.

सही मायने में लेकतंत्र को जेपी ने ही बचाया. उनके नेतृत्व में संपूर्ण क्रांति हुई.

देश तो 1947 में आजाद हुआ था लेकिन बलिया ने 1942 में ही अपने आप को आजाद किया.

उन्होंने कहा कि जेपी और दीनदयाल उपाध्याय ने प्रहरी की भूमिका निभाई.

कांग्रेस ने लोकतंत्र को कुचलने का काम किया तब बिहार कैसे शांत रह सकता था.

बापू ने चंपारण आंदोलन को बिहार से गति दी थी. सीएम योगी ने कहा कि जेपी ने क्रांति की लौ जलाई थी.

जेपी ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया था. आजादी के बाद सबसे मजबूत आंदोलन जेपी ने किया.

सरकार को घुटने पर टेकने को मजबूर कर दिया.

जेपी: बिहार के युवा काफी प्रतिभाशाली

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई योजनाओं को गरीब तक पहुंचाया.

योजनाओं के वितरण में जाति मजहब नहीं पूछी गई. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं.

राज्य सरकार उन्हें निखारने नहीं दे रही हैं. राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गया है.

उत्तर प्रदेश में बाढ़ की विभिषिका को रोकने के लिए कई उपाए किये गए.

जेपी के सपने का साकार बीजेपी कर रही है. महापुरुषों की प्रेरणा को सपनों को साकार बीजेपी कर रही है. योगी आदित्यनाथ ने जयंती पर जेपी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जेपी: राजनीति में अपराधीकरण विकास में बाधक

यूपी के सीएम ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि हम उनकी जन्मभूमि पर बने स्मारक का लोकार्पण किया. मां गांगा और सरयू का आशीर्वाद पूरे क्षेत्र को मिलता है. बिहार के लोगों के जज्बे को सलाम.

यहां के लोगों में क्षमता व योग्यता की कमी नहीं है. योगी आदित्यनाथ ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए जो लोग जयप्रकाश व लोहिया के नाम पर राजनीति करते रहे हैं. उनके कारनामों को पूरा देश जान रहा है. बेइमानी व भ्रष्टाचार बिहार की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने से रोकती है. राजनीति में अपराधीकरण विकास में बाधक है.

कांग्रेस का हाथ युवाओं के साथ-मल्लिकार्जुन खड़गे

Share with family and friends: