JSSC Exam Calendar Delay: झारखंड में 2025 की ज्यादातर परीक्षाएं टलीं, अब 2026 में होंगी

JSSC की 2025-26 परीक्षाएं तय समय पर नहीं हो सकीं। कानूनी और तकनीकी बाधाओं के चलते अधिकांश परीक्षा अब 2026 में संभव। अभ्यर्थी निराश।


JSSC Exam Calendar Delay: 2025-26 परीक्षा कैलेंडर जारी, लेकिन समय पर नहीं हो सकीं परीक्षाएं

रांची: JSSC द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी किया गया था, जिसमें कई नियुक्ति परीक्षाओं की तिथियां और परिणाम प्रकाशन की समय-सीमा तय की गई थी। लेकिन वर्ष 2025 के समाप्त होने में अब केवल कुछ दिन शेष हैं, जबकि कैलेंडर में अंकित अधिकांश परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं।

अभ्यर्थियों ने बताया कि पूर्व के वर्षों में जारी परीक्षा कैलेंडर में शामिल कई परीक्षाएं भी कभी निर्धारित समय पर पूरी नहीं हुईं। इस बार जारी शिड्यूल में वर्ष 2023 से लंबित नियुक्ति परीक्षाओं को भी जोड़ा गया था, जिनकी प्रक्रिया वर्ष 2024 तक भी अटकी रही।

JSSC Exam Calendar Delay: परीक्षा प्रक्रिया में बाधा कोर्ट से लेकर तकनीकी दिक्कतें तक

सूत्रों के अनुसार परीक्षा प्रक्रिया के समय पर पूरी न हो पाने के पीछे कई कारण हैं। मुख्य कारण तकनीकी समस्याएं, प्रश्नपत्र सहित अन्य परीक्षा प्रबंधन में दिक्कतें लगभग हर परीक्षा को अदालत में चुनौती, जिससे प्रक्रिया स्थगित कानूनी विवादों का सीधे परीक्षा और नियुक्ति पर असर वैज्ञानिक सहायक परीक्षा-2025 और 26,001 पदों वाली प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा का परिणाम भी अदालत के आदेश के बाद ही जारी हो सका।


Key Highlights

• जेएसएससी ने 2025-26 परीक्षा कैलेंडर जारी किया, पर अधिकांश परीक्षाएं समय पर नहीं हो सकीं

• तकनीकी और कानूनी कारणों से परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित

• वैज्ञानिक सहायक और सहायक आचार्य परीक्षा परिणाम कोर्ट आदेश से जारी

• कई भर्ती परीक्षाएं अब 2026 में आयोजित होंगी

• अभ्यर्थी परीक्षा शेड्यूल की देरी पर नाराज और निराश


JSSC Exam Calendar Delay: कौन-कौन सी परीक्षाएं हुईं और कौन रह गईं लंबित

नीचे 2025-26 के परीक्षा कैलेंडर से प्रमुख परीक्षा स्थिति का सार
जेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं
महिला पर्यवेक्षिका परीक्षा-2023 – सितंबर 2024 – परीक्षाफल जारी – 488 पद
झारखंड मैट्रिक स्तरीय परीक्षा-2023 – 29 सितंबर 2024 – परिणाम जारी – 455 पद
प्रशिक्षित सहायक आचार्य परीक्षा-2023 – अगस्त 2024 – परिणाम जारी – 26,001 पद
वैज्ञानिक सहायक परीक्षा-2025 – जुलाई 2025 – सितंबर 2025 में परिणाम – 23 पद
आरक्षी परीक्षा-2023 – शारीरिक परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा – विज्ञापन रह – 4919 पद
पारा मेडिकल संयुक्त परीक्षा-2023 – जून 2025 – सितंबर 2025 – 2532 पद
इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा-2023 – अगस्त 2025 – परिणाम लंबित – 580 पद
सचिवालय आशुलिपिक परीक्षा-2024 – जून 2025 – परिणाम दिसंबर 2025 – 863 पद
स्नातक तकनीकी परीक्षा-2023 – जुलाई 2025 – नवंबर 2025 परिणाम – 455 पद
स्नातक तकनीकी विशिष्ट परीक्षा-2025 – नवंबर 2025 – परिणाम फरवरी 2026 – 492 पद
क्षेत्रीय कार्यकर्ता परीक्षा-2024 – अगस्त 2025 – परिणाम नवम्बर 2025 – 695 पद
पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा-2025 – अक्टूबर 2025 – परिणाम नवंबर 2025 – 510 पद
उत्पाद सिपाही परीक्षा-2023 – जनवरी 2026 – परिणाम जुलाई 2026 – 975 पद

अभ्यर्थियों के अनुसार यह कैलेंडर उन युवाओं के लिए उपयोगी माना गया था जो मैट्रिक, इंटर, स्नातक और तकनीकी योग्यता के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, किन्तु शेड्यूल के विफल होने से तैयारी और आगामी भर्ती प्रक्रिया दोनों पर असमंजस बढ़ गया है।

JSSC Exam Calendar Delay:अभ्यर्थियों की चिंता और आगे की उम्मीद

अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2025 के समाप्त होने के बाद भी अधिकांश परीक्षाओं की स्थिति स्पष्ट नहीं है। रिजल्ट और नियुक्ति तिथियों के लगातार आगे बढ़ने से बेरोजगार उम्मीदवारों में रोष और निराशा बढ़ रही है।
फिलहाल, आयोग की ओर से वर्ष 2026 में लंबित परीक्षाओं के आयोजन और नई तिथियों को लेकर आधिकारिक अपडेट की प्रतीक्षा है।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img