JSSC JE Exam: क्या गलती है? इन अभ्यर्थियों की, जिन्हें परीक्षा देने के बावजूद नतीजा नहीं मिल रहा है। क्या गलती है? इन अभ्यर्थियों की, जिन्हें राजभवन के सामने धरना पर बैठकर सिर के बाल मुंडवाने पड़े। बस एक ही मांग ना..कि भाई परीक्षा का रिजल्ट दे दीजिए। वो परीक्षा जो तीन-तीन बार ली गई और जब परीक्षा ले ली गई तो महीनों से रिजल्ट पेंडिंग हैं। बार-बार सरकार से व्यवस्था से गुहार लगाने के बावजूद नतीजा जब कुछ नहीं मिला तो मजबूरन जेएसएससी जेई के इन अभ्यर्थियों ने आंदोलन का तरीका अपनाया। जेएसएससी के खिलाफ विरोध जताया।
JSSC JE Exam: अभ्यर्थियों का आंदोलन
एक तो आठ साल बाद 2021 में जेएसएससी से जेई का विज्ञापन आया। 2022 में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द हो गई। 2022 के अक्टूबर में फिर नये सिरे से परीक्षा ली गई, लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही परीक्षा संचालन नियमावली रद्द हो गई। 2023 में फिर जेई का विज्ञापन आया। 2023 के सितंबर अक्टूबर में तीसरी बार परीक्षा ली गई, लेकिन चार महीने से ऊपर बीत चुके हैं। रिजल्ट अब तक नहीं आया और जब रिजल्ट नहीं आ रहा है तो फिर इन अभ्यर्थियों को डर सता रहा है।
रिजल्ट की आस लिए 16 फरवरी से जेएसएससी जेई के अभ्यर्थी आंदोलन पर बैठे हैं और मांग सिर्फ इतनी है और वही पुराना। भाई जब तीन-तीन बार परीक्षा ले ही चुके हैं…तो रिजल्ट अब दे ही दीजिए।