रांची: JSSC News – झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) के पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा 27 अप्रैल से आयोजित की जाएगी।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी। परीक्षा रांची, बोकारो, धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
JSSC News –
आयोग के अनुसार, इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पत्र के लिए प्रवेश पत्र अलग-अलग जारी किया जाएगा। प्रथम पत्र की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र 24 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। द्वितीय एवं तृतीय पत्र की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र 29 अप्रैल से डाउनलोड होगा।
पहले पत्र की परीक्षा में अनुपस्थित रहनेवाले अभ्यर्थियों को द्वितीय एवं तृतीय पत्र की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा।