JSSC Technical Graduate Exam: JSSC ने तकनीकी स्नातक के 492 पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। 15 फरवरी से 2 मार्च तक रांची में CBT मोड में होगी परीक्षा।
JSSC Technical Graduate Exam रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड तकनीकी विषयक योग्यता धारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से नियमित और बैकलॉग समेत कुल 492 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। आयोग के अनुसार सभी परीक्षाएं रांची के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में आयोजित होंगी।
जेएसएससी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक फर्स्ट और सेकेंड पेपर की परीक्षा 15 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। वहीं थर्ड पेपर की परीक्षा 24 फरवरी से 2 मार्च तक ली जाएगी। आयोग ने दावा किया है कि परीक्षा से जुड़ी सभी प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Key Highlights
JSSC तकनीकी स्नातक के 492 पदों पर भर्ती परीक्षा
15 फरवरी से 2 मार्च तक रांची में CBT मोड में परीक्षा
8 फरवरी से ई मेल और एसएमएस से सूचना
एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने वालों की अलग पाली
पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि से एडमिट कार्ड डाउनलोड
8 फरवरी से ई मेल और एसएमएस से मिलेगी परीक्षा सूचना
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षार्थियों को 8 फरवरी से ई मेल और एसएमएस के माध्यम से परीक्षा से संबंधित सूचना भेजी जाएगी। इसमें परीक्षा तिथि, समय और केंद्र से जुड़ी जानकारी शामिल होगी। सभी परीक्षाएं डीबीटी यानी डिजिटल बेस्ड टेस्ट मोड में कराई जाएंगी।
जेएसएससी ने चेतावनी दी है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के कदाचार या अनुचित साधनों के प्रयोग पर झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा अधिनियम 2023 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने वालों की अलग पाली में परीक्षा
आयोग के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया है, उनके लिए तृतीय पत्र की परीक्षा पद विशेष पाठ्यक्रम के अनुसार अलग अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षार्थियों का मूल्यांकन संबंधित पद की योग्यता के अनुरूप हो सके।
पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
जेएसएससी ने बताया कि परीक्षा प्रवेश पत्र अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लेकर आएं। बिना वैध दस्तावेज के परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Highlights


