जेपीएससी में गड़बड़ी का मामला, जेएसएसयू दाखिल करेगा रिट पीटिशन

रांची : जेपीएससी में गड़बड़ी से संबधित सभी मामलों को लेकर झारखंड स्टेट स्टुडेंट यूनियन हाईकोर्ट में रिट पीटिशन दाखिल करेगा. JSSU नेता देवेंद्र महतो ने इसकी जानकारी देते हुए सभी जेपीएससी अभ्यर्थियों से सहयोग की अपील की है. उन्होने कहा कि इसके बाद जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाने की तैयारी है. अभ्यर्थी जेपीएससी की सातवीं से लेकर दसवीं परीक्षा को रदद् करने की मांग कर रहे हैं. ये लोग इन परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर छात्रों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाया और रांची में सड़कों पर भी उतरे. इसके बाद हाईकोर्ट में भी मामला पहुंचा.

बता दें कि जेपीएससी आंदोलनकारी छात्रों ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करके जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का सबूत सौंपा था. राज्यपाल ने छात्रों को न्याय का आश्वासन दिया था. छात्रों का कहना है कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 148 अंक लाकर पास कर गए, जबकि सामान्य वर्ग का कट ऑफ 260 अंक है. एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 128 अंक लाकर पास कर गए, जबकि कट ऑफ 230 अंक है. ऐसे अनेक अभ्यर्थियों कट ऑफ से ज्यादा अंक लाकर फेल हैं. 19 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा के दिन प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर जवाब के साथ लीक होने का किया दावा गया है.

रिपोर्ट : शाहनवाज

सातवीं जेपीएससी की पीटी परीक्षा का जल्द जारी होगी संशोधित रिजल्ट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =