Saturday, September 27, 2025

Related Posts

JTET Registration 2025: डिग्री की जगह Provisional Certificate से भी कर सकेंगे आवेदन, JPSC ने दी राहत

JTET रजिस्ट्रेशन में अब अभ्यर्थियों को डिग्री की जगह Provisional Certificate अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। JPSC ने छात्रों की मांग मान ली, अंतिम तिथि बढ़ाने पर भी विचार।


JTET Registration 2025 रांची : JPSC ने JTET के लिए आवेदन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। अब अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान डिग्री की जगह प्रोविजनल सर्टिफिकेट अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी। दरअसल, आवेदन प्रक्रिया में मैट्रिक से लेकर पीजी तक की डिग्री अपलोड करना अनिवार्य किया गया था। लेकिन विश्वविद्यालयों से समय पर डिग्री उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही थी। आने वाले दिनों में 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश होने के कारण समस्या और बढ़ने की आशंका थी।


Key Highlights

  • जेपीएससी द्वारा जे-टेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी।

  • रजिस्ट्रेशन में डिग्री अपलोड न कर पाने वाले अभ्यर्थियों को राहत।

  • अब Provisional Certificate से भी फॉर्म भर सकेंगे उम्मीदवार।

  • दशहरा अवकाश और विवि की लापरवाही से छात्रों को डिग्री लेने में हो रही थी दिक्कत।

  • अबुआ अधिकार मंच और जेपीएससी के बीच वार्ता में बनी सहमति।

  • आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर आयोग विचार कर रहा है।


JTET Registration 2025

इस मुद्दे को लेकर बुधवार को अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल जेपीएससी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को ज्ञापन सौंपा और मांग रखी कि छात्रों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट से आवेदन की अनुमति दी जाए। जेपीएससी के पदाधिकारियों ने छात्रों की मांग मानते हुए कहा कि जिन अभ्यर्थियों के पास डिग्री उपलब्ध नहीं है, वे प्रोविजनल सर्टिफिकेट से भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर भी सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

JTET Registration 2025

वहीं, जेसीएम ने रांची यूनिवर्सिटी प्रशासन पर नाराजगी जताई। जेसीएम के निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा कि कुलपति की अनुपस्थिति और प्रशासनिक लापरवाही से छात्र परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो संगठन तालाबंदी आंदोलन करने को बाध्य होगा। छात्र संगठनों और आयोग के बीच बनी सहमति से अभ्यर्थियों को राहत मिली है। उम्मीद है कि अंतिम तिथि बढ़ने पर और अधिक छात्र आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe