मतदाता दिवस पर न्यायाधीशों ने ली शपथ

धनबाद: जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं सिविल कोर्ट कर्मचारियों ने प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ ली।

22Scope News

कार्यक्रम के दौरान न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। इसलिए आयोग के द्वारा वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ्य लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें- पाकुड़ में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन 

साथ ही लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, अतिरिक्त फैमिली जज फैमिली कोर्ट एसएन मिश्रा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share with family and friends: