KAIMUR POLICE ने 8 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा, लूट कांड को अंजाम देने जुटे थे अपराधी

KAIMUR POLICE

लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मोहनिया और कुदरा एनएच 19 पर लूट कांड का अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्य को किया गिरफ्तार। चैनपुर में दो अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में देशी कट्टा, गोली, मोबाइल और बाइक बरामद

कैमूर: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां मोहनिया और कुदरा एनएच 19 पर ट्रक और बस से लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली, एक बाइक और पांच मोबाइल भी बरामद किया है।

कुदरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 15 मई की रात्रि में कुछ अपराधी घटाओं ओवरब्रिज के पास हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के उद्देश्य से जुटे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर संयुक्त रूप से छापेमारी की जिसमें 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में दो व्यक्ति कुदरा थाना क्षेत्र में लूट कांड में जेल जा चुके हैं। सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी कट्टा, पांच कारतूस, एक बाइक और पांच मोबाइल बरामद किया गया है।

मामले में कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसमें एक अपराधी उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा ने पूछताछ में स्वीकार किया और उसने बताया कि 6 अप्रैल की रात मोहनिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़ीराम के पास अपने दोस्त अजय कुमार और मुकेश कुमार उर्फ बॉस के साथ मिलकर दो ट्रक चालकों को मारपीट तथा हथियार का डर दिखाकर उनसे लगभग 28 हजार रुपया और दो मोबाइल को छीना था। उपेंद्र उर्फ कटप्पा आर्म्स एक्ट एवं लूट कांड में मंडल कारा भभुआ में 22 फरवरी 2024 को जेल से छूट कर आया था।

वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि चैनपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की ग्राम रामगढ़ में दो व्यक्ति अपने घर में हथियार रखकर हथियार का प्रदर्शन कर लोगों में दहशत फैला रहे हैं। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर चिरकुट राजभर के घर से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया साथ ही पारस राजभर के घर से एक देसी बंदूक और लकड़ी का एक बट, लोहे का बॉडी खुला हुआ बैरल तथा 12 बोर की दो गोली का खोखा बरामद किया है।

चैनपुर पुलिस दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है। कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार गस्ती कर रही है। इस बीच कुदरा थाना क्षेत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि घटाओ ओवरब्रिज के पास लूट की घटना का अंजाम देने को लेकर 6 व्यक्ति हथियार के साथ सड़क पर जुटे हुए हैं जिसे पुलिस टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

AURANGABAD में जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने भाई को मारी गोली, घायल

KAIMUR POLICE KAIMUR POLICE KAIMUR POLICE KAIMUR POLICE

KAIMUR POLICE

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img